जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास कूड़े के ढ़ेर में मिले शव की शिनाख्त करनडीह गैंताडीह निवासी राजू अग्रवाल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। आशंका व्यक्त की जा रही है।युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के मकसद से शव को कूड़े के ढ़ेर में छिपा दिया।
राजू की पत्नी प्रियंका के मुताबिक पति रविवार की शाम 7 बजे घर से निकले थे।इसके बाद से वे लौटकर नहीं आए। बताया जा रहा है कि राजू जिस मकान में रह रहा था उस मकान को लेकर एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है।पत्नी को आशंका है कि यह मामला भी उसी केस से जुड़ा हो सकता है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है वह हर एंगल से जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment