Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

गुवा सेल में 18 बाहरी लोगों को ज्वाइनिंग देने के विरोध में 12 जून को शक्ति प्रदर्शन कर जेनरल ऑफिस का करेंगे घेराव : संयुक्त यूनियन, To protest against the joining of 18 outsiders in Guava Cell, we will gherao the General Office in a show of strength on June 12: United Union.


गुवा. संयुक्त यूनियनों ने आज शुक्रवार देर शाम को सेल कर्मियों, ठेका मजदूर व सप्लाई मजदूरों के साथ बैठक कर आंदोलन करने की बनाई रणनीति। इस दौरान मजदूरों को संबोधित कर संयुक्त यूनियन ने एक और में कहा कि गुवा सेल में बीते दिसंबर माह में बोकारो व अन्य राज्यों से आए 18 बाहरी लोगों को जॉइनिंग दे दिए जाने पर संयुक्त यूनियनों ने एकजुट होकर लगातार आंदोलन कर रहे थे। इन संयुक्त यूनियनों का नेतृत्व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा तथा पूर्व सांसद गीता कोड़ा कर रहे थे। 




मजदूरों का लगातार आंदोलन को देख सेल प्रबंधन ने सेल के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक बोकारो में की गई थी। जहां सेल के उच्च अधिकारियों ने आस्वत किया था कि गुवा सेल में 18 बाहरी लोगों को गुवा सेल में जॉइनिंग नहीं दी जाएगी। उसके बाद सभी संयुक्त यूनियनों ने अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया गया था। उसके बाद पूण: मई माह में संयुक्त यूनियनों को धोखे में रख चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते हीं बाहरी 18 लोगों को जॉइनिंग गोवा सेल प्रबंधन द्वारा करा दी गई। ताकि संयुक्त यूनियन आचार संहिता में कोई आंदोलन ना कर सके। इसका संयुक्त यूनियन पुरजोर विरोध करता है। इसके लिए सभी मजदूरों के साथ पिछले बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई थी। 


जिसमें सेल प्रबंधन को संयुक्त यूनियनों ने बाहरी 18 लोगों को जॉइनिंग दी गई है उसे अभिलंब निरस्त किया जाए या 200 सप्लाई व ठेका मजदूरों को परमानेंट करें। इस पर सेल प्रबंधन ने 19 जून तक आश्वासन दिया है कि इस पर विचार की जाएगी। परंतु अब संयुक्त यूनियन सेल प्रबंधन के झांसे में नहीं आने वाली है। और आंदोलन की रूप रेखा तैयार करते हुए आगामी 12 जून को संध्या 4:00 बजे गुवा जेनरल ऑफिस में शक्ति प्रदर्शन कर घेराव कर दी जाएगी। उसके बाद आगामी 20 जून के बाद रणनीति बनाते हुए स्लो डाउन किया जाएगा। उसे पर भी सेल प्रबंधन नहीं माने तो अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम कर दी जाएगी। 


संयुक्त यूनियनों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक, सप्लाई मजदूर संघ, सारंडा मजदूर संघ,सीटू, झारखंड मजदूर मोर्चा शामिल हैं। इस दौरान मौके पर रामा पांडे, अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, मनोज बाखला, विश्वजीत तांती, संजय सांडिल, प्रदीप सुरीन, गुरुचरण दास, सिकंदर पान, राकेश चक्रवर्ती, राजेश कोड़ा, समीर हलधर, पंकज गुप्ता, संजु गोच्छाईत,राम हाईबुरु, मोहम्मद आजीम, नेपा स्वर्णकार, कमलजीत सिंह सहित काफी संख्या में मजदूर मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template