आनंद विहार से पूरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या 12876 का आज सुबह 7:30 बजे सुइसा और जिरूलडीह के बीच बिजली के झटको से पेनटो तार टूट गया जिससे 2 यात्री घायल हुए है। घटना की सूचना मिलते ही टाटानगर से मेडिकल टीम को घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना किया गया है। घटना की जानकारी टाटानगर के एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल द्वारा प्राप्त की गई है।
No comments:
Post a Comment