Nimdih. जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 2000 पौधे लगाने के संकल्प के क्रम में नीमडीह प्रखंड के R.S.S विद्यापिठ धटाँड में पीएलवी शुभंकर महतो के द्वारा पौधा रोपन किया गया।
पीएलवी ने कहा कि नीमडीह प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्कूल , कॉलेज , आगनवाड़ी केन्द्र सहित विभिन्न ग्राम में वृक्ष रोपन होना है। ओर कहा कि प्रत्येक ग्रामीण को अधिक से अधिक पौधा लगाने चाहिए। और वृक्षों एवं विविधता को बचाने में सहयोग करना चाहिए। इस अकसर पर मृत्युंजय महतो , दिवाकर महतो, मनन महतो, उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment