Chakradharpur. जीवन में जैसे वक्त का हर क्षण महत्त्वपूर्ण होता है उसी तरह रक्त का हर कण अमूल्य होता है.रक्तदान ऐसा दान है जो किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत में भी सुधार लाता है. यह बातें पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने कहीं.वे रविवार को चक्रधरपुर के सीकेपी दरबार होटल में मारवाड़ी युवा मंच चक्रधरपुर शाखा के तत्वाधान में स्व. सांवरमल की स्मृति में आयोजित आयोजित रक्तदान अतिथि संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर समाजसेवी डॉ.विजय सिंह गागराई ने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए 32वीं बार शिविर में रक्तदान किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का 32वां रक्तदान है. युवा मंच की ओर से इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाना सराहनीय है.इससे पहले समाजसेवी डॉ.विजय सिंह गागराई ने स्व. सांवरमल की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
शिविर में कुल 132 यूनिट रक्त संग्रह किये गये.इस मौके पर डॉ. जाकिर हुसैन, श्रवण केजरीवाल, दिलीप केजरीवाल, उत्तम अग्रवाल, प्रतीक शाह, तुषार केजरीवाल उपस्थित हुये.वहीं रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को मारवाड़ी युवा मंच की ओर से प्रमाण पत्र व उपहार भी प्रदान किया गया.शिविर को सफल बनाने में चक्रधरपुर स्काउट्स एंड गाइड्स ने भी भरपूर सहयोग किया.
इस मौके पर नितेश भगेरिया, कमल खेतान, नितेश भगेरिया, पीयुष अग्रवाल, आकाश काबरा, संतोष अग्रवाल, जतिन शाह, विजय शर्मा, ऋषभ मेहता के अलावे मारवाड़ी युवा मंच के अन्य सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment