Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

साकची शीतला मंदिर में 6 से 17 जुलाई तक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा, A grand event of Shri Lakshmi Narayan Mahayagya will be organized in Sakchi Shitala Temple from 6th to 17th July.

 


जमशेदपुर। साकची शीतला मंदिर में दस दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शुरुआत 6 जुलाई से हो रही है। नव कुंज नवरात्रि नवाहपरायन श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन 6 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगी।  6 जुलाई को सुबह 8 बजे जल यात्रा निकाली जाएगी। वहीं 3 बजे से पंचांग पूजन मंडप प्रवेश।वेदी निर्माण का आयोजन किया जाएगा। 



श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर मंदिर प्रांगण में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए अशोक पंड्या ने बताया कि 17 जुलाई तक चलने वाले इस महायज्ञ में 17 जुलाई देवशयनी एकादशी पर समापन होगा। विश्व कल्याण व शांति के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जाती है। यज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से होगी। इसमें लगभग 1100 महिला शामिल होगी। 


सभी जेल चौक होते हुए मानगो स्थित स्वर्णरखा नदी घाट से कलश में जल भरकर पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे और यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर कलश स्थापित किया जाएगा। यज्ञ आयोजन समिति ने बताया कि यज्ञ पूजा की सारी तैयारियां पहले ही कर ली गई है। यज्ञ 17 जून को समाप्त होगा। उस दिन महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ में मुख्य पुरोहित के रूप में बनारस से आचार्य संजय उपाध्याय अपने पांच सदस्य टीम के साथ पधार रहे हैं। प्रतिदिन सुबह हवन, यज्ञ मंडप की फेरी के साथ वेदी पूजा, पंचांग पूजा किया जाएगा। इस मौके पर अशोक पांडे, रामराज पांडे  राकेश उपाध्याय, रामेश्वर बाबा चाबी वाले तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template