गुवा। डालसा की मदद से गुवा बाल अधिकार सुरक्षा मंच,स्पायर संस्था और जेंडर सीआरपी गीता देवी के द्वारा गुवा क्षेत्र के 6 अनाथ बच्चों को चाईबासा सीडब्लुसी को सुपुर्द किया गया। इससे पूर्व अनाथ बच्चों को लेकर गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में बैठक किया गया था। इस बैठक के माध्यम से किसी ने भी अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी नहीं ली। जिसके अंतर्गत यह निर्णय लिया गया कि इन छह अनाथ बच्चों को सीडब्लुसी चाईबासा को सौंप दिया जाए। ताकि बच्चों का परवरिश किया जा सके। अनाथ बच्चों में दो लड़की एवं चार लड़का है।
इस दौरान सभी अनाथ बच्चों को आज मंगलवार को बाल अधिकार सुरक्षा मंच, डालसा नोवामुंड़ी पीएलवी दिल बहादुर, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, एवं समूह की महिलाओं ने गोवा थाना के वर्तमान प्रभारी थाना प्रभारी नीतीश कुमार को सौंपा गया। तथा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने महिलाओं के साथ उसे तुरंत ही सीडब्लुसी चाईबासा भेज दिया गया।
इस मौके पर मुखिया चांदमनी लागुरी, मुखिया पद्मिनी लागुरी, ओल इंडिया चाइल्ड राइटर प्रोटेक्शन फोरम सह नोवामुंड़ी बाल अधिकार सुरक्षा मंच से पदमा केसरी,स्पायर संस्था से जीपीसीएम बेनुधर दास,कृष्णा दास,गुवा बाल अधिकार सुरक्षा मंच से लता कर्माकर,अलका देवी,शंकर दास,बसंती बिरुवा,रानी गोप,और जेएसएलपीएस से जेंडर सीआरपी गीता देवी उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment