चाईबासा। टोंटो थाना के मोदा गांव में कुल्हाड़ी के वार से जख्मी हुए 75 वर्षीय सागा मंगता तुबिद की सदर अस्पताल के आईसीयू में इलाज के दौरान पांच दिन बाद मौत हो गई है। 5 जून को सागा मंगता तुबिद को पड़ोस में रहने वाला डोंडा तुबिद हंडिया पीने के लिए बुला कर ले गया था।
दूसरे दिन सुबह गांव के पास वह जख्मी अवस्था में मिला। उसके छाती और सर पर कुल्हाड़ी से वार कर जख्मी कर दिया गया था। सागा मंगता तुबिद को सदर अस्पताल में दाखिल किया गया। उसे जमशेदपुर एमजीएम ले जाने की सलाह परिवार वालों को दी गई थी। परिवार वाले उसे ले जाने में आदमर्थता व्यक्त किया गया। इस कारण उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार वालों को सौंपदिया है।
No comments:
Post a Comment