Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा कोचिंग संस्थान "थीसिस" में पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन, All India Customer Panchayat organized competitions on the occasion of Environment Day in the coaching institute "Thesis",

 


Jamshedpur. 
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत के द्वारा साकची स्थित कोचिंग संस्थान थीसिस में पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता , निबंध लेखन प्रतियोगिता और कविता लेखन-वाचन प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। इसमें कुल बयालीस विद्यार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन थीसिस कोचिंग के संस्थापक सागर चौबे और सागरिका मिश्रा ने अपनी टीम के साथ किया। इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे. 



चित्रांकन (जूनियर) - प्रथम - आस्था कुमारी, द्वितीय - रिक मोहंती, तृतीय- शुभम गिरी

चित्रांकन (सीनियर) - प्रथम - शीतल कुमारी, द्वितीय - गुनगुन कुमारी, तृतीय- श्वेता कुमारी

निबंध लेखन - प्रथम - अंशुमान महापात्रा, द्वितीय -शीतल कुमारी, तृतीय-भूमिका यादव

कविता लेखन और वाचन- प्रथम - शीतल कुमारी, द्वितीय - बबीता महतो, तृतीय- आस्था कुमारी


विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर अनिता शर्मा ने कहा कि किताबी ज्ञान हमें प्रमाण पत्र देता है पर एक समझदार मनुष्य हम तभी बनेंगे जब हम अपने पर्यावरण, अपनी धरती माता और प्रकृति की सुरक्षा को लेकर सचेत रहेंगे, संवेदनशील रहेंगे।


डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि हमारा भविष्य पृथ्वी की हरियाली से जुड़ा हुआ है और इसलिए हम सिर्फ पौधा ही ना रोपें बल्कि पौधों की सिंचाई करें, बागवानी करें और हरियाली को बचाकर रखने का पूरा प्रयत्न करें। सभी विजेताओं को अधिवक्ता ममता सिंह, साहित्यकार सरिता सिंह, डॉक्टर अनिता शर्मा और डॉक्टर कल्याणी कबीर के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सागरिका चौबे , परविंदर सिंह, गरिमा कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संचालन किया सागर चौबे ने और धन्यवाद ज्ञापन किया ममता सिंह ने।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template