मारवाड़ी युवा मंच का महा रक्तदान शिविर 132 यूनिट रक्त संग्रह
Chakradharpur. मारवाड़ी युवा मंच चक्रधरपुर शाखा के तत्वाधान में महा रक्तदान शिविर स्वर्गीय सांवरमल कजेरिवाल की स्मृति में शहर के सीकेपी दरबार में आयोजन किया गया. शिविर में 132 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. जिसमें 18 महिलाओं शामिल हैं। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सरकारी अस्पताल के डॉ सायरा बानो, डॉ जाकिर हुसैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं स्वर्गीय सांवरमल कजेरिवाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. तत्पश्चात शिविर में पहुंचने वाले रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया.
मोके पर डॉ सायरा बानो ने कहा कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी आगे बढ़कर रक्तदान करनी चाहिए. जो आज का रक्तदान शिविर में देखने को मिल रहा है। रक्तदान करने से महिलाओं का मासिक धर्म अच्छा होता है. महिलाओं का शरीर स्वस्थ रहता है. प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में काम से कम तीन बार रक्तदान करना चाहिए. शिविर में डॉ जाकिर हुसैन ने कहा कि जिस तरह कुआं में जमा पानी गंदा हो जाता है. ठीक उसी तरह मनुष्य के शरीर में जमा खून गंदा हो जाता है. खून को साफ करने के लिए रक्तदान करना अति आवश्यक है. रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है और दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है. इसीलिए प्रत्येक मनुष्य को रक्तदान करनी चाहिए.
इधर रक्तदाताओं की हौसला बढ़ाते हुए दोनों चिकित्स दंपतियों ने रक्तदान किया. वहीं रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को आयोजन समिति के सदस्यों ने उपहार देकर सम्मानित किया. शिविर में थोड़ा है। रक्तदान शिविर में एसडीओ रीना हंसदा , समाजसेवी डॉक्टर विजय सिंह गागराई भी उपस्थित होकर रखदाताओं का हौसला बढ़ाया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतीक साह, सचिव मयंक केडिया, उपाध्यक्ष विपुल अग्रवाल, विजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अकाश काबरा, सह कोषाध्यक्ष जतीन साह, सह सचिव शिवम अग्रवाल, मीडया प्रभारी निशांत अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, जन सम्पर्क मंत्री सिद्धार्थ केजरीवाल, ऋषभ राज झुनझुनवाला, रक्तदान संयोजक कमल खैतान, सह रक्तदान संयोजक ऋषभ मोहता, अमृतधारा संयोजक दीपक अग्रवाल, अभिषेक केजरीवाल, चैतन्य केजरीवाल, समाज विकाश संयोजक नितेश भगेरिया, सहलाकर समिती अवध खीरवाल, नरेश केडिया, संतोष अग्रवाल, सचिन केजरीवाल, महेन्द्र अग्रवाल, आपदा प्रबंधन समिति राजकुमार केजरीवाल, राजेश काबरा, प्रमोद भगेरिया आदि का साराहनीय योगदान रहा. मौके पर समाजसेवी सदानंद होता समेत काफी संख्या में शहर के रक्तदाता मौजूद थे. स्काउट एंड गाइड के बच्चे भी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment