पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन आयोजित समर कैंप का समापन,
Chakradharpur. पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा बिरसा मुंडा इंण्डोर स्टेडियम चाईबासा में विगत 25 मई से चल रहे 15 दिनों के समर कैंप का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम आशुतोष शेखर की व्यस्तता के कारण प्रशिक्षु आई पी एस अमित आनंद ने मुख्य अतिथि के दायित्व का निर्वहन किये। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पश्चिम सिंहभूम बैडमिंटन एसोसिएशन खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करने में अपने दायित्वों को बखूबी निभा रहे हैं।
यहां के प्रशिक्षकों ने इन बच्चों को उर्जावान बना दिए हैं । आगामी प्रतियोगिताओं में ये बच्चे बेहतर प्रदर्शन करेंगे । उन्होंने प्रशिक्षु खिलाड़ियों को सुझाव देते हुए कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी अनिवार्य है इसलिए आप अनुशासित रहकर पढ़ाई करते रहें, कामयाबी आपके कदमों में अवश्य होगी। आप ईमानदारीपूर्वक अपना प्रयास जारी रखें ,हम हमेशा आपके साथ हैं।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी ने जानकारी देते हुए बतलाए कि इस समर कैंप में कुल 24 बालक बालिकाओं ने भाग लिये। इन बालक बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी चंद्रजीत झा, सुशील पूर्ति और राजेश बारी द्वारा खेल के गुर सिखाए गए। जुलाई माह से बैडमिंटन के विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ होता है। आशा है कि ये खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। कैंप के दौरान खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा कराई गई जिसमें जूनियर आयु वर्ग में आयुष गुप्ता विजेता एवं कृतिका डे उपविजेता रही।
सीनियर आयु वर्ग में प्रतीक सुरीन विजेता तथा मनीष हेंब्रम उपविजेता रहा । विजेता तथा उपविजेताओं को मुख्य अतिथि अमित आनंद प्रशिक्षु आई पी एस, बलराज कुमार हिंदवार, निदेशक मधुसूदन विद्यालय ,चक्रधरपुर ,तरुण कुमार, थाना प्रभारी, सदर चाईबासा एवं सोहनलाल मुंधड़ा, पूर्व स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ी द्वारा ट्राफी एवं सभी प्रशिक्षु खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में अमित आनंद प्रशिक्षु आई पी एस, बलराज कुमार हिंदवार, निदेशक मधुसूदन विद्यालय ,चक्रधरपुर, तरुण कुमार ,थाना प्रभारी ,सदर चाईबासा, के अलावे सोहनलाल मुंधड़ा, शिवरतन जोशी, स्टेट अंपायर सुशील पूर्ति, जगदीश जामुदा, प्रशिक्षक राजेश बारी एवं बहुत सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment