Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

केंद्र व राज्य सरकार सेल की लीज समस्या का जल्द करें समाधान : रामा पांडे, Central and state governments should quickly solve the lease problem of SAIL: Rama Pandey.


गुवा. झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष  रामा पांडेय ने कहा है कि केन्द्र व राज्य सरकार सेल की लीज समस्या का समाधान जल्द करे। यह बात उन्होंने सामुदायिक भवन मेघाहातुबुरु में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की बैठक सह मिलन समारोह के दौरान कही। 



बैठक में रामा पांडेय ने कहा कि केन्द्र व झारखंड सरकार सारंडा स्थित सेल समेत तमाम निजी खदानों की लीज से संबंधित समस्या का अविलम्ब समाधान कर उसे चलाने में गति प्रदान करे। खदानें चलेंगी तो बेरोजगारों को रोजगार सहित सेलकर्मियों की लंबित सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी। इससे आसपास के गांवों का विकास होगा,पलायन रूकेगा और पूरे क्षेत्र में खुशहाली आयेगी। रामा पांडेय ने कहा कि आज हमारा यूनियन बेहतर कार्य कर रहा है। इससे प्रभावित होकर दूसरे यूनियन के लोग जुड़ रहे हैं। हम सभी नये सेलकर्मियों और ठेका मजदूरों का स्वागत करते हैं। 


बैठक में बीएमएस के दयानन्द कुमार, कमल रजक, अजीत कुमार, लाखो धनवार, भरत जेना, चन्द्रकला देवी, सुदर्शन पान, अरुण कुमार ने शैलेश बारी ने झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की सदस्यता ली. बैठक में महासचिव अफताब आलम, इंतखाब आलम, कामता प्रसाद, आलम अंसारी, अमरनाथ यादव, केके पासवान, राजेश बनर्जी, शिव शंकर प्रसाद, राजनारायण शर्मा, जेएस गील, शशि नाग, बासुदेव करुवा, अजित गोप, आनंद हेस्सा पूर्ति, राम हेस्सा, मोहम्मद जाबेद, अन्तर्यामी महाकुड़ सहित दर्जनों उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template