Jamshedpur. बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लाल बाबा फाउंड्री केबुल गोदाम में गुरुवार को आग लगने से कंपनी को लाखों का नुकसान हो गया है. घटना के बाद वहां के कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. कर्मचारी आग को देखकर खुद को सुरक्षित करने में लगे हुए थे.
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद केबुल के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. इसके बाद दो दमकल पहुंची और आग पर आधे घंटे के भीतर ही काबू पा लिया. घटना के बारे में कर्मचारियों ने बताया कि वे केबुल का रबड़ छिलने का काम कर रहे थे. इस बीच ही तेज हवा चली थी. इसके बाद ही चिनगाड़ी भड़कने से केबुल गोदाम में आग लग गई थी.
No comments:
Post a Comment