जमशेदपुर। कुम्हारपाड़ा बाराद्वारी स्थित शिव शनि हनुमान मंदिर में शनिदेव महाराज के वार्षिक जन्मोत्सव समारोह के उपलक्ष्य पर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी. सुवर्णरेखा नदी घाट से मां गंगा की पूजा के साथ पवित्र जल उठाया गया. 501 कलश को महिला श्रद्धालुओं ने अपने-अपने माथे पर रख पूजा स्थल पहुंची. नदी घाट से मंदिर तक बैंड- बाजा के साथ पैदल यात्रा पहुंची.
एमजीएम अस्पताल के रास्ते श्रद्धालु कुम्हारपाड़ा स्थित मंदिर पहुंचे. जहां विधि-विधान के साथ कलश स्थापित किया गया. इसके साथ दो दिवसीय महोत्सव शुरू हो गया.सुबह सात बजे से संध्या सात बजे तक शनिदेव मंदिर तेल से बाबा का अभिषेक किया गया. कलश यात्रा में दो घोड़े का रथ, सिंह बाजा व ढोल नगाड़े के साथ रथ पर आकर्षक झांकी निकाली गई , जिसका रास्ते भर लोगों ने रुक-रुककर दीदार किया. मंदिर में दोपहर के समय श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया गया.
इसमें कलश यात्रा के श्रद्धालु सहित शहर भर के हजारों लोग शामिल हुए । मंदिर के संस्थापक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि छह जून गुरूवार को शनिदेव महाराज का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. सुबह चार बजे महास्नान के साथ अनुष्ठान शुरू होगा. सुबह सात बजे शनिदेव का तेल से अभिषेक होगा. इसके साथ वैदिक मंत्र के साथ हवन शुरू होगा. उन्होंने बताया कि हवन कार्य दोपहर दो बजे तक चलेगा. इस बीच एक बजे से महाप्रसाद का वितरण शुरू होगा.
No comments:
Post a Comment