Chakradharpur. जेबीकेएसएस और जेएलकेएम की सिंहभूम लोकसभा स्तरीय समीक्षा बैठक ज़िला सचिव दुर्योधन महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को वन विश्रामगार में की गई। बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव पर चर्चा की गई। लोकसभा प्रत्याशी दामोदर सिंह हांसदा ने कहा कि सिंहभूम के मतदाताओं के प्रति आभार साथ ही साथ पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो जी का आभार जिन्होंने मुझे विश्वास जताते हुए सिंहभूम लोकसभा का जेबीकेएसएस समर्थित प्रत्याशी बनाया।
एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लगभग 45000 मत प्राप्त होना और पहला ही चुनाव में जनता का आपार समर्थन मिलना आनेवाले समय के लिए शुभ संकेत है। सिंहभूम के मतदाताओं ने मुझे अपना मत देकर तीसरा स्थान दिया। सिंहभूम लोकसभा पर्यवेक्षक करन महतो ने कहा कि 2 साल पहले भाषा आंदोलन, ख़ातियन आंदोलन, नियोजन नीति आंदोलन को लेकर बनी पार्टी बहुत ही कम समय मे लोगो के चहेते बन कर उभरी, आज उसी का नतीजा है कि पूरे राज्य के 8 लोकसभा में जेबीकेएसएस के समर्थित प्रत्याशी को लगभग 8.25 लाख से ज्यादा मत दिया लेकिन ये चुनाव बिना दल यानी निर्दलीय पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लड़ा गया।
जेबीकेएसएस चुनाव आयोग में राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीकृत कर चुकी है माह जुलाई अगस्त तक मे राज्य में पूर्ण रूप से राजनीतिक पार्टी के अस्तित्व में आ जायेगी। माह नवम्बर में झारखंड राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है, उसमें पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के अनुसार सभी 81 विधानसभा में अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी, और राज्य में एक नया विकल्प देने का काम करेगी। आगे करन महतो ने कहा कि अभी से कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में जुट जाए, सभी प्रकोष्ठ विभाग का पदाधिकारी का चयन करना है । सदस्यता अभियान चलाकर कर लोगो को संघटन से जोड़ने का कार्य करना है।
जयराम महतो द्वारा झारखंडियों का हक अधिकार के लड़ाई लड़ने के लिए और उनका विचार से जनता जेबीकेएसएस से जुड़ना चाहता है। जल्दी ही केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो को पश्चमी सिंहभूम का दौरा होना है और उसके मौजूदगी में बहुत सारे लोग उनसे जुड़ेंगे। बैठक में मुख्य रूप से सिद्धेश्वर सामड, प्रेम चंद्र मुंडारी, यथार्थ शंकर महतो, बन बिहारी महतो, तुलसी उरांव, सर्बोजित महतो, मांगो केराई, रमेश चंद्र महतो, रंजन हसदा, मोहम्मद सफीउद्दीन अंसारी, बाबूलाल महतो, गणेश महतो, अजय महतो, रविंद्र महतो, हेमंत महतो, अनिल मुखी, जगदीश महतो, संतोष महतो एंव अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment