Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में मैंगो दिवस मना, Mango day celebrated in DAV Public School Guava,


गुवा। फलों का राजा आम की उपयोगिता पर आधारित मैंगो दिवस डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा स्कूल की प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में मनाई गई। मौके पर सेल गुवा के वरीय  चिकित्सक डॉ गजेंद्र कुमार एवं वरीय प्रबंधक अशोक कुमार बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम की अगुवाई शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ कर रहे थे। 




इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग नृत्य - गीत प्रस्तुत करते हुए लोगो मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से बताया कि सदैव स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न प्रकार के उपयोगी फलों का सेवन करना चाहिए। इस अवसर पर चिकित्सा सेल गुवा के डॉक्टर गजेंद्र कुमार ने बच्चों को बताया कि आम एक उपयोगी फल है। आम के कई प्रकार के स्वदिष्ट व्यंजन के रूप में प्रयोग किया जाता है। 


गर्मी में राहत पहुंचाने के लिए भी आम का उपयोग अनिवार्य है। विद्यालय की प्राचार्या उषा राय ने बताया कि आम एक अभिन्न फल है जो हर दृष्टिकोण से मानव के लिए उपयोगी है। मीठे, सुगंधित और रसीले आम पेय पदार्थों और भोजन में भरपूर स्वाद जोड़ते हैं। आम दिवस पर नृत्य करने वाले प्रतिभागी अपर्णा,आयत खान,दिव्यांशी,अंशुमान एवं अनन्या रही।


आम एक्ट में पारश सिंह,अंशुमान,नायरा,आयत,राजलक्ष्मी,रोहित एवं सामर्थ्य रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन वरीय शिक्षक पीके आचार्या ने की। इस अवसर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं मे ज्योति गिरी,पूजा सिंह,बोनी गेन,अनीशा रॉय चौधरी  रोशन कुमारी (एंकरिंग) का सराहनीय योग रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template