चाईबासा। मनोहरपुर-जराइकेला मार्ग के मनीपुर गांव के पास देर शाम तेज गति से बाइक और ऑटो में हुई टक्कर में बाइक सवार के पेट में ओटो का रॉड घुस गया। जख्मी युवक रायकेरा निवासी आलोक नाथ महतो है। उसे अति गंभीर स्थिति में घायल बाइक सवार युवक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रथमिक इलाज के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है।
घटना में आलोक अपनी बाइक ( जेएच - 06 के / 7278 ) पर सवार होकर राउरकेला से मनोहरपुर आ रहा था। इसी दौरान मनीपुर गांव के पास सामने से आ रहे एक ऑटो ( ओडी - 14 ए / 3881 ) के साथ उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर में ऑटो का एक रॉड आलोक नाथ महतो के पेट में घुस गया।
No comments:
Post a Comment