जमशेदपुर. आज दोपहर बाद अचानक आई बारिश के साथ तेज हवाओं ने एक ओर जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाई, वहीं बिजली विभाग की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी. जहां तक बागबेड़ा इलाके की बात है, तो कुछ जगहों पर लच्चर व जरजर बिजली के पोल गिर गये, जिससे झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के मिट्टी के आवास क्षतिग्रस्त गये. दो-दो दूधारु पशु बिजली के पोल की चपेट में आ गये, हालांकि इस दौरान बिजली काट दी गई थी, इसलिये जानमाल की हानि नहीं हुई, अन्यथा पशुओं की निश्चित रुप से जान जा सकती थी.
बागबेड़ा क्षेत्र के गांधीनगर में डांगी समाज भवन के सामने विनोद चौधरी नाम के एक व्यक्ति के आवास पर जरजर हालत में खड़ा बिजली का पोल धाराशायी हो गया जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बिजली नहीं थी इसलिए लोगों ने राहत की सांस ली. अन्यथा कई जाने जोखिम में पढ़ सकती थी. इस दौरान विनोद चौधरी के घर को काफी नुकसान पहुंचा है. उनके पड़ोस के भी घर को क्षति पहुंची है, जहां एक बड़ा पेड़ उनके घर पर गिर गया. जिससे काफी देर तक आवाजाही प्रभावित रही.
लोगों का कहना है कि शहर और शहर व ग्रामीण इलाकों में बिजली के पोल जरजर हालत में हैं, जो तेज हवाओं का झोंका भी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. कई लोगों ने तो यह भी कहा कि विभाग को लिखित शिकायत की जाती है, लेकिन शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होती है. सरकारी बाबू की तरह वेतन पाने वाले बिजली विभाग के अधिकारी शिकायतों पर संज्ञान तक नहीं लेते. देखने की कौन कहे. मनमानी ढंग से बिजली का बिल लोगों से बसूल किया जाता है. समय से बिजली बिल नहीं देने पर लाइन भी डिस्कनेक्ट कर दी जाती है. स्थानीय भाजपा नेता सुबोध झा ने कई बार इसकी आवाज उठायी, लेकिन काम नहीं हुआ तो परेशान होकर चुप हो गये.
No comments:
Post a Comment