गुवा. गुवा नानक नगर के रहने वाले समाजसेवी एवं गायक कलाकार संतोष बेहरा आज देर शाम को घर की सफाई कर रहा था। सफाई करने के दौरान घर में रखा अलमीरा उसके ऊपर गिर पड़ा। अलमीरा गिरने से उसका सर फट गया। सर फटनेसे काफ़ी रक्त स्राव हुआ। घर के लोगों ने तुरंत ही उसे गुवा सेल सेल अस्पताल लाया जहां उसका इलाज डॉक्टर कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment