गुवा। किरीबुरु के युवक गुड्डू राय की इलाज के दौरान पटना के एक अस्पताल में मौत होने से शोक की लहर है। गुड्डू राय किरीबुरु के एक ठेका कंपनी के अधीन स्क्रीनिंग प्लांट में ऑपरेटर के रुप में कार्य करता था। उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। वह अपनी सास के श्राद्धकर्म में शामिल होने पत्नी के साथ ससुराल गया था।
इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद पहले हाजीपुर, फिर समस्तीपुर एवं उसके बाद पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान 21-22 जुलाई की रात लगभग एक बजे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद बकाया पैसा को लेकर गुड्डू का शव अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजनों को नहीं दिया जा रहा था। इसके बाद किरीबुरु के ठेकेदार व उसके कुछ दोस्तों ने पैसा इकट्ठा कर भेजा।
इसके बाद सोमवार की दोपहर लगभग ढाई बजे शव को परिजनों को सौंपा गया। बताया जा रहा है कि गुड्डू राय पीलिया और डेंगू से ग्रसित हो गया था। इसका पता उसे भी नहीं चल पाया था। ससुराल में तबीयत अचानक खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
No comments:
Post a Comment