गुवा। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा आगामी 21 जुलाई को गुवा पहुंचेंगे। गुवा पहुंचने पर गुवा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बेरोजगार युवकों की बहाली एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर गुवा सेल प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे।
यह जानकारी झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता वृंदावन गोप की एक टीम मंत्री दीपक बिरुवा के आवास में बेरोजगार युवकों की समस्याओं को लेकर बैठक कर कहीं। इस बैठक में नुईया गांव के मुंडा दुरसू चाम्पिया,ठाकुरा गांव के मुंडा दामु चाम्पिया,लिपुंगा गांव के मुंडा चरण चाम्पिया, गुवासाई मुंडा मंगल पूर्ति, सारंडा पीढ़ के मानकी सुरेश चाम्पिया, मोहन चाम्पिया, वृंदावन गोप, तुफान घोष शामिल थे।
No comments:
Post a Comment