Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

राज्य प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम ने झटके 37 पदक, West Singhbhum wins 37 medals in state competition


चक्रधरपुर। रांची में आयोजित हुए 24वे  सब जूनियर एवं जूनियर क्योरूगी एवं 13वें सब जूनियर एवं जूनियर पुम्से ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पश्चिमी सिंहभूम ने कुल 37 पदक झटके हैं। इस प्रतियोगिता में 28 बालक वर्ग एवं 36 बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अपने-अपने वर्ग में पदक प्राप्त किए हैं । रांची से लौटते वक्त देर शाम चक्रधरपुर में खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। 



मौके पर मौजूद टीम के मुख्य कोच सह जिला ताइक्वांडो सचिव अनुराग शर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। एवं बताया जिन-जिन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता है भविष्य में होने वाले राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में वह खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे ।  टीम की बेहतर प्रदर्शन पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष प्रमोद भगोरिया एवं उपाध्यक्ष विजय दत्ता ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी । 


पदक विजेता खिलाड़ियों में

सब जूनियर  वर्ग में* 

 स्वर्ण पदक विजेता* 

आतिश गोप,  सौरिश महतो, धारा कच्छप,भाग्यश्री महतो , चंपावती केराई, जसमीन पूर्ति, खुशी कुमारी गुप्ता, अलीशा कुजूर 

रजत पदक विजेता :  रितेश तांती, सदाप सलीम, सनाउल मुस्तफा, जयश्री सिंह, माही शर्मा, दित्य चौहान 

कांस्य पदक विजेता : आकाश सिंह सोय, अनमोल पांडे, अतुल रंजन बिरुवा, स्वेच्छा यादव, जैजलिन कौर, अद्विका साहु। 

जूनियर वर्ग में : स्वर्ण पदक विकास महतो, ईशान विश्वकर्मा, हेमंती तमसोए। 

रजत पदक : लक्ष्मी महाली, पायल महतो, तनीषा प्रधान,

 कांस्य पदक :  सोहित कुमार, मोहित कुमार, कोमल सलूजा, रिया नायक। 

पुम्से में : सब जूनियर स्वर्ण पदक ईशा किरण पूर्ति (एकल, बालिका ) अमन तीयू   (एकल, बालक) आदिती सुंडी, नैंसी टोपनो, जैजलिन कौर, स्वेच्छा यादव, खुशी कुमारी गुप्ता, ( फ्रीस्टाइल बालिका, समूह)  हरेंद्र टुडू, अंशुमन बानरा, यसनील सुंडी, नमन मुरली हेंब्रम, सलभ शौर्य समबुरी, (फ्रीस्टाइल बालक समूह) जूनियर : स्वर्ण पदक असजीत सावन पूर्ति( एकल पुरुष फ्रीस्टाइल)  अदिति सवैंया, संजना कुर्ली, रिमिल रिया हांसदा, निशा बिरुवा, नूपुर सेवइयां, (फ्रीस्टाइल महिला समूह) रजत पदक : चंचल शोए (एकल बालिका )।


मौके पर , टीवी अभिनेता दिनकर शर्मा, राजा प्रसाद, अजीत पोद्दार, उत्कर्ष कुमार, टीम के कोच शांतनु महतो, राहुल प्रसाद, ओम कुमार राम, नूतन गागराई, प्रीति लोहार, शिखा मुंडा एवं खिलाड़ियों के अभिभावक मौजूद थे सभी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template