जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जेबीकेएसएस नेता भास्कर मुखी ने पटमदा सीओ बिजय कुमार महतो को एक ज्ञापन सौंपकर पटमदा प्रखंड क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से भास्कर मुखी ने कहा कि पटमदा प्रखंड एक कृषि प्रधान क्षेत्र है। यहां के शत-प्रतिशत लोग कृषि से ही अपना आजीविका चलाते हैं। इस साल मानसून की बारिश समय पर नहीं होने से कृषि कार्य प्रभावित हुई है।
उन्होंने कहा कि पटमदा प्रखंड क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुए किसानों को क्षतिपूर्ति राशि दिलाई जाय। सीओ विजय कुमार महतो ने कहा कि आपकी मांग जायज है जिसे जिले के वरीय अधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा। इससे पूर्व भास्कर मुखी ने पटमदा के कई गांवों का दौरा करते हुए किसानों से मिलकर धान की रोपनी का जायजा लिया। मौके पर प्रदीप प्रमाणिक, सुखदेव महतो, दोलगोविंद महतो, राजेन कुंभकार, प्रदीप महतो व महावीर मुखी आदि उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment