जमशेदपुर। साकची सब्जी मंडी में हर साल की भांति इस वर्ष भी पवित्र माह सावन की पहली सोमवारी के उपलक्ष में भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। भजन संध्या में भगवती देवी जागरण संघ, टाटानगर के कलाकारों ने शिव भजनों से लोगों को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी। इसके बाद गायक दीपक, हरि मेहरा, अविनाश और गायिका पूजा और नैना ने हमसे भंगिया न पिसाइ हे गणेश के बाबा.., भोले के हाथों में है भक्तों की डोर आदि भजनों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कलाकारों के साथ आर्गन पर गणेश गोराई, ढोलक पर जय प्रकाश, ऑक्टोपेड पर कमल और ढोल पर महावीर ने संगत की।
इस आयोजन को सफल बनाने में साकची सब्जी मंडी के अनिल मंडल, अशोक मंडल, कांता साव, त्रिवेणी, वृहस्पति, वाल्मिकी, फेकू साव समेत अन्य सब्जी विक्रेताओं का अहम योगदान रहा। भजन संध्या में हजारों श्रद्धालु गण उपस्थित हुए और बाबा भोले नाथ का भोग ग्रहण किया। भजन संध्या के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक झांकी भी निकाली गई। साथ ही बर्फ का बना बाबा भोले नाथ का शिवलिंग दर्शकों के बीच मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना रहा।
No comments:
Post a Comment