Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक की बैठक में सेल में हुए आंदोलन का श्रेय ऑपरेटर एवं ड्राइवरों को दिया, In the meeting of Bokaro Steel Workers Union INTUC, the credit for the agitation in SAIL was given to the operators and drivers.


गुवा। रविवार संध्या 6.00 बजे गुवा राम नगर स्थित बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सर्वप्रथम इंटक के पूर्व जोनल सचिव स्वर्गीय दुचा टोप्पो को श्रद्धांजलि देकर सभा की शुरुआत की गई। उसके बाद जोनल सचिव जयसिंह नायक ने पिछले कई दिनों से संयुक्त यूनियन के चार सूत्री मांगों को लेकर गुवा सेल में चलें आंदोलन की सफलता के लिए माइनिंग विभाग के सभी ऑपरेटर, मोटर गैरेज के बस ड्राइवरों एवं अन्य विभागों के सभी कर्मियों को धन्यवाद दिया। 



उन्होंने कहा की आप सभी के सहयोग के बिना यह आंदोलन कभी सफल नहीं हो सकता था। इंटक यूनियन  मज़दूरों के हितों एवं अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा लड़ती रही है और आगे भी लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। ब्रांच सचिव विश्वजीत तांती ने प्रबंधन के साथ हुए समझौते की विस्तार से जानकारी दी। सभा का समापन के दौरान धन्यवाद ज्ञापन सिकन्दर् महतो के द्वारा किया गया। 


इस  सभा में जोनल सचिव जयसिंह नायक, ब्रांच सचिव विश्वजीत तांती, कमलजीत सिंह, अनुप नाग, सिकंदर महतो, दशरथ पान, मनोज सिंह, गुरुचरण पान, शम्भू पूर्ति, सूरेश गोप, मंगलू साहू, सुरेंद्र सिन्हा, यशपाल सिंह, सुशील हेंब्रम, भादो टोप्पो, सुरेंद्र मांझी, गगन साहू, अयान गुन, कुंभकरण सामंता, सुदाम चंद्र गिरी सहित काफी संख्या में स्थाई एवं अस्थाई कर्मी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template