चक्रधरपुर। झारखंड राज्य जल सहिया संघ पश्चिमी सिंहभूम जिला के बैनर तले चक्रधरपुर और बंदगांव प्रखंड के दर्जनों जलसहिया शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के बनमालीरपुर स्थित आवास में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया। धरना के दौरान सिंहभूम जलसहिया संघ के जिलाध्यक्ष मुन्नी बारी के नेतृत्व में मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया। करीब एक घंटा तक जल सहिया ने आवास के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद विधायक श्री उरांव को जलसहिया संघ ने एक मांग पत्र सौंपा. तत्पश्चात जलसहिया संघ एक प्रतिनिधि मंडल उनके कार्यालय में मांगो को लेकर वार्ता किया।
इस दौरान जलसहियाओं ने विधायक श्री उरांव को बताया कि पूर्व सरकार द्वारा दिये जा रहे एक हजार रूपये मासिक मानदेय बकाया के साथ भूगतान करने, निर्वाचन से पूर्व घोषित न्यूनतम मजदूरों 18 हजार रूपये मानदेय भूगतान का वादा पूर्ण करने, कार्यकाल में मृत्यु होने पर अनुकंपा का लाभ व 20 लाख का बीमा भूगतान करने, विभाग के रिक्त पदों पर वरियता व योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता, आयुष्मान योजना में शामिल करने, अनुबंध संविदा कर्मी घोषित करते हुये 65 वर्ष की आयुसीमा तक नौकरी की गारंटी करने, ठेकेदारों को कार्य न देकर जलसहिया को स्थायी करने आदि मांगों को रखा।
वार्ता में विधायक श्री उरांव के आश्वासन से सभी जलसहिया संतुष्ट हुये। इसके बाद धरना प्रदर्शन शांति पूर्वक संपन्न किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष यशुमती महतो, पद्मा महतो, दुर्गा नायक समेत दर्जनों जलसहिया मौजूद थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट सीओ गिरजानंद किस्कु, थाना प्रभारी राजीव रंजन सहित भारी संख्या में जवान विधायक आवास पहुंचे थे।
सरकार के समक्ष सभी मांगों को रखा जायेगा. : सुखराम उरांव : विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि जलसहिया संघ द्वारा जो भी मांगें रखी गयी है। उन सभी मांगों को सरकार तक पहुंचाया गया है। जल्द से जल्द मांग पुरी हो, इसके लिये मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री, संबंधित मंत्री के समक्ष सभी मांगो को रखा जायेगा। उनकी जायज मांगें जल्द से जल्द पुरी हो इसका सफल प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जलसहियाओं की समस्याओं को सुना गया। उन लोगों को आश्वस्त किया गया है कि उनकी मांगें पुरी होगी।
No comments:
Post a Comment