जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर में दो दिवसीय योगासन ऑफ चैंपियनशीप का भव्य आयोजन किया गया। यह चैंपियनशीप कोल्हान प्रमंडल स्तर पर आयोजित किया गया . योगासन ऑफ चैंपियनशिप में योग कुमार का खिताब तेजस दास को मिला। वहीं योग कुमारी सायनी नंदी बनी. जबकि योग अभिषेक राम तथा योग सुंदरी देवोलीना विश्वास को घोषित किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को कुल 7 वर्गों में बांटा गया था। इसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां जिला के कुल 470 प्रतिभागी शामिल हुए।
वहीं दूसरे दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, विशिष्ट अतिथि कविता अग्रवाल, जुस्को स्कूल साउथ पार्क बिष्टुपुर की प्रिंसिपल मिली सिन्हा, तथा सम्मानित अतिथि के रूप में प्रीति कांवटिया उपस्थित होकर प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment