Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

छोटानागरा पंचायत के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे, People of Chhotanagara Panchayat are facing drinking water problem.


गुवा। नक्सल प्रभावित छोटानागरा पंचायत के जोजोपी, राकाडाबरा, धर्मर्गुटू टोला के ग्रामीण लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं, जिसका स्थायी समाधान विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार व संबंधित विभाग हमारे टोला में सोलर चालित जलमीनार रूपी खाना तो देने का प्रयास तो की है लेकिन वह भी कंकड़-पत्थर मिलाकर। जिसे न निगलते बन रहा है और न हीं उगलते बन रहा है। ग्रामीणों ने बताया की जोजोपी टोला में सोलर चालित जलमीनार नया लगाया गया है, लेकिन आज तक पानी आपूर्ति चालू नहीं हो पाया है। राकाडबरा टोला में सोलर जलमीनार लगाने के नाम पर सिर्फ डीप बोरवेल किया गया है, लेकिन उसमें अन्य कोई समान नहीं लगाया गया है। 



धर्मरगुटू टोला में सोलर जलमीनार लगाकर पानी आपूर्ति प्रारम्भ किया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद यह भी खराब हो गया है जिससे पेयजल आपूर्ति बंद है। तीनों जलमीनार लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद सफेद हाथी साबित हो रहा है जिसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम ने कहा कि यह सही बात है कि उक्त तीनों टोला के ग्रामीण विभागीय लापरवाही की वजह से शुद्ध पेयजल से वंचित हो रहे हैं। 


अभी वर्षात का मौसम में तमाम प्राकृतिक नदी-नाला का पानी दूषित हो गया है। यह मलेरिया प्रभावित कोर जोन है। जहाँ दूषित पानी पीकर लोग मलेरिया व अन्य बीमारियों से ग्रसित होकर प्रतिवर्ष मौत के शिकार होते हैं। शुद्ध पेयजल से जुड़ी समस्या का जल्द  समाधान विभाग द्वारा किया जाना चाहिए।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template