जमशेदपुर। साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी, पटमदा में विद्यार्थी परिषद के चयन , चुनाव के माध्यम से करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा , डायरेक्टर शिवम शर्मा, एसबीएम स्कूल की प्राचार्या श्रीमती चंचल शर्मा एवं विधालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह जी ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल के बैंड ग्रुप के धुन के साथ सभी निर्वाचित सदस्यों के मार्च पास्ट के साथ इस क्रम कार्यक्रम का आगाज हुआ। विद्यार्थी परिषद के स्कूल हेड बॉय श्रीकांत रजक और स्कूल हेड गर्ल्स दामिनी शर्मा को कार्यभार और दायित्व सौंपा गया।
इसके साथ विद्यालय के चारों सदन के बालक वर्ग और बालिका वर्ग कप्तान और उप-कप्तान का भी चयन हुआ। जिसमें शिवाजी सदन के कप्तान अनिकेत कुमार और नमिता महतो एवम प्रताप सदन के कप्तान कौशिक कुमार महतो और प्रियांशी सिंह देव वहीं सुभाष सदन के कप्तान अनिमेष कुमार और प्रिया दत्त और पटेल सदन के कप्तान आर्यन राज और समीक्षा कुमारी का चयन किया गया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस संस्था के आईना है जैसा आप करेंगे वैसा ही प्रभाव विद्यालय के सभी बच्चों पर होगा। इसलिए हमेशा सकारात्मक बातों पर ही ध्यान रखें और उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के बैच से अलंकृत कर उनका सम्मान बढ़ाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं समेत विद्यालय के सभी कर्मचारी, बच्चों का योगदान रहा। वहीं मंच संचालन विद्यालय की छात्रा निकिता राज सिंह और आयुष्मान पाठक ने सुंदर ढंग से कर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
No comments:
Post a Comment