जमशेदपुर। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पाराडीह काली मंदिर के महंत श्री विद्यानंद सरस्वती जी के नेतृत्व में सोनारी स्थित श्री गंगा गिरि मौनी बाबा आश्रम कैलाश धाम में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को इस उपलक्ष्य में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में आस पास के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई, जिसमें महिलाएं कलश लेकर लंबी कतार में दोमुहानी पहुंची, जहां से कलश में जलभर कर सोनारी मौनी बाबा मंदिर परिसर लौटी।
शोभा यात्रा में पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और बोल बम के नारे से सोनारी गूंजयमान हो गया। मंदिर परिसर में लौटने के बाद महिलाओं ने शिव मंदिर में भजन गाकर भोले भंडारी के आगमन का आह्वान किया। भजन के बाद आश्रम के अध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती की अगुवाई में गणपत्यादि देवताओं की पूजा के बाद जलाधिवास, अन्नाधिवास, धृताधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास के बाद शाम आरती हुई। इस मौके पर महंत मेघानंद सरस्वती , इंदिरानंद सरस्वती ,मुन्ना सिंह, भवानी सिंह, रविदास जी,आदित्य मेहता ,गीता कुमारी ,कुणाल सिंह ,पिंटू सिंह ,पीयूष दत्त ,मयंक रुंगटा, विजय सिंह ,रामकेवल सिंह ,बलवंत सिंह और भी भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित है।
वहीं महंत श्री विद्यानंद सरस्वती जी ने जानकारी देते हुए कहा कि कलश यात्रा में 351महिलाएं शामिल थीं। रविवार को शिव बाबा भोले नाथ का नगर भ्रमण किया जाएगा और रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं 22 जुलाई को सावन माह के पहली सोमवार के दिन शिव बाबा का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा और 23 जुलाई को महायज्ञ की पूर्णाहुति के दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु गण पहुंचेंगे और बाबा का महाप्रसाद ग्रहण करेंगे । महंत विद्यानंद सरस्वती जी ने बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों से दस विद्वान पंडित आचार्य को बुलाया गया है जो इस भव्य महायज्ञ को संपन्न कार्य को कराने में लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment