Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

एक्सएलआरआई में बिजनेस मल्टीप्लायर का टिप्स देते हुए विवेक बिंद्रा ने कहा : लो कॉस्ट की रणनीति से मिलेगी सफलता, While giving tips on business multiplier in XLRI, Vivek Bindra said: Low cost strategy will lead to success,


जमशेदपुर। मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच डॉ. विवेक बिंद्रा ने जमशेदपुर के उद्यमियों, इंटरप्रेन्योर और छात्रों को बिजनेस मल्टीप्लायर के टिप्स दिए। उक्त कार्यक्रम जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें डॉ. विवेक बिंद्रा ने बिजनेस मल्टीप्लायर सेमिनार को संबोधित किया। इस सेमिनार में 50 शक्तिशाली रणनीति पर विवेक बिंद्रा ने चर्चा की। उन्होंने उद्यमियों को ऑनलाइन मार्केटिंग का फंडा बताया। साथ ही सेमिनार में महत्वपूर्ण लो कॉस्ट स्ट्रेटेजी की जानकारी भी दी। 



डॉ. बिद्रा ने बताया कि रोज देश में ढेर सारे लोग बिजनेस में आते हैं, लेकिन दिशाहीनता की वजह से उन्हें बिजनेस बीच में ही छोड़ना पड़ता है या सही मार्केटिंग न कर पाने से जमे हुए बिजनेस बर्बाद हो जाते हैं। बहुत से मामलों में लोग बिजनेस इस अज्ञानता और डर में नहीं शुरू कर पाते कि उन्हें ढेर सारे पैसे विज्ञापन में खर्च करने पड़ेंगे या विज्ञापन के लिए पैसे नहीं होते। इस वजह से वे अपने प्रतिद्वंद्वी से भी मात खा जाते हैं। 


ऐसे लोगों को निराश नहीं होना चाहिए, मार्केट नहीं छोड़ना चाहिए, बल्कि लो कॉस्ट मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर काम कर अपने बिजनेस को स्थापित करना चाहिए। हमेशा ऐसे तरीके मार्केट में हेल्दी कंपीटीशन को जन्म देते हैं और अंततः उपभोक्ताओं को इससे पूरा फायदा होता है। ऐसी व्यवस्था में जहां व्यवसायी का नाम होता है और मार्केट से उपभोक्ताओं को अच्छे उत्पाद मिलते हैं। इससे बिजनेस बढ़ने की संभावना काफी बढ़ जाती है। उन्होंने व्यावहारिक और परिणाम-उन्मुख तकनीकों पर कई महत्वपूर्ण बात बताई। एक्सएलआरआई में आयोजित  पांच घंटे के इस सेमिनार में डॉ. विवेक बिंद्रा को सुनने हजारों की संख्या में व्यवसाई गण प्रमुख्यता से उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template