Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

गोपाल मैदान में 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा, World Tribal Day will be celebrated on 09 August at Gopal Maidan.


 जमशेदपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन संयुक्त राष्ट्रसंघ 2024 का घोषणा "स्वदेशी युवा आत्मनिर्णय के लिए परिवर्तन के एजेंट के रुप में" नारा के साथ जनसभा का आयोजन किया गया है। विश्व आदिवासी दिवस मनाने का महत्त्व इसलिए और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि भारत में आदिवासियों की आबादी अफ्रीका के बाद सर्वाधिक है। 




इसी उद्देश्य को लेकर सन् 2007 में आदिवासी छात्र एकता ने गोपाल (रीगल) मैदान, जमशेदपुर में विश्व आदिवासी दिवस मनाने का फैसला लिया था। 24 अक्टुबर 1945 को संयुक्त राष्ट्रसंघ के गठन के 50 वर्ष बाद संयुक्त राष्ट्रसंघ ने यह महसूस किया कि 21वीं सदी में भी विश्व के विभिन्न देशों में निवासरत आदिवासी समाज अपने मूलभूत जैसी समस्याओं से ग्रसित है। आदिवासी समाज के उक्त समस्याओं का निराकरण हेतु विश्व का ध्यानाकर्षण के लिए वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासभा द्वारा प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का फैसला लिया गया। आदिवासी बहुल देशों में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़े जोर-शोर से मनाया जाता है।


जिसमें भारत भी शामिल है। पूरे विश्व में निवास करने वाले एवं संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों तक "आदिवासी बचेगा तो दुनिया बचेगा" नारों का संदेश पहुँचाने के उद्देश्य से गोपाल मैदान में नगाड़ों की गूंज पर 9 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को 2 बजे जनसभा का शुभारम्भ होगा। इस कार्यक्रम को लेकर जमशेदपुर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि विश्व आदिवासी दिवस समारोह में आयोजित जनसभा में संथाल, हो, मुण्डा, भूमिज, उराँव, माहली सहित विभिन्न आदिवासी समाज के प्रखर विद्वान, छात्रों, सामाजिक नेता एवं बुद्धिजीवी आदिवासियों के दशा एवं दिशाओं पर विचार रखेंग। इस अवसर पर आदिवासी वेश भूषा, खान-पान, आदिवासी साहित्य एवं पुस्तक के साथ आदिवासी पारम्परिक वाद्ययंत्र के लिए 25 पक्का स्टाल लगाए जा रहे हैं।


संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित नेता एवं समाज के गणमान्य व्यक्तिगण में मुख्य रूप से जोसाई मार्डी, संस्थापक सह मुख्य संरक्षक, इंदर हेम्ब्रम, संयोजक, हेमेन्द्र हाँसदा, अध्यक्ष, हरिमोहन टुडु, नन्दलाल सरदार, राज बाँकिरा, स्वपन सरदार, गुरुचरण सोरेन, जयपाल मुण्डा, चौदराय मार्डी, प्रभाकर हाँसदा ,बाबुलाल माझी, विष्णु मुर्मू , गोपाल फिस्कु, दुलाल आदि शामिल थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template