चाईबासा। चाईबासा के रेल कॉलोनी से सटे लांडू बस्ती में 11 वर्षीय बच्ची अंजली संवैया की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। घटना के समय दिन 12 बजे अंजली संवैया अपने सहेलियों के साथ तालाब में नहाने गई थी। इस दौरान वह डूब गई। उसके डूबने की सूचना पर डीलियामर्चा गांव और जिला स्कूल आस पास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। झामुमो कार्यकर्ता पेरेल ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी और अन्य प्रशासनिक घटना स्थल पर पहुंच गए। लगभग आठ युवक 5 घंटे के लगातार प्रयास के बाद बच्ची के शव को तालाब से खोज निकालने में सफल हुए।
No comments:
Post a Comment