Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद विमान से संपर्क कटा, दो पायलट सहित विमान भी लापता, Contact with the plane was lost 15 minutes after taking off from Sonari Airport, the plane along with its two pilots went missing.


 जमशेदपुर। शहर के सोनारी एयरपोर्ट से अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान मंगलवार को दिन के एक बजे उड़ान भरी थी। इसके ठीक 15 मिनट के बाद ही विमान का संपर्क ट्रैफिक कंट्रोल रूम से कट गया। इसके बाद से ही सभी की परेशानी  बढ़ गयी। किन कारणों से संपर्क कट गया इसका पता लगाया जा रहा है। विमान के बारे में बताया जा रहा है कि उसपर दो पायलट सवार थे। इसमें एक ट्रेनी पायलट भी शामिल था। दो सीटर ट्रेनी विमान ने दिन के एक बजे उड़ान भरी थी।



इसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा है। इधर प्रशासनिक अधिकारियों की भी परेशानी बढ़ गई है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी शहर में हो रही है। वैसे जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू आपरेशन जारी है। वैसे इस विमान के बारे में जमशेदपुर स्थित एरोड्राम से उड़ा एक जहाज चांडिल डैम में डूबने की खबर सोशल मीडिया पर वाइरल हुई, जिसमें दो पायलट भी लापता होने की सूचना है। वैसे पुलिस प्रशासन द्वारा चांडिल डैंप में भी रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। 


वैसे सूत्रों से यह भी पता चला कि एक गवाह के रूप में रुसु माझी नामक एक व्यक्ति ने बताया है कि वह चांडिल डैम के पास नहा रहा था। उसी समय एक विमान को उसने वहां डूबते हुए देखा था। उसने गांव वालों को भी इसकी सूचना दी थी, लेकिन उन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। विमान का इंजन बंद हो गया और पायलट ने इसे शुरू करने की कोशिश की, लेकिन वह फिर से बंद हो गया। विमान तेजी से पानी में डूब गया और डैम का पानी 20-25 फीट ऊपर उठ गया। 


पुलिस ने जांच के दौरान पायलट के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया और आखिरी लोकेशन चांडिल डैम के पास ही पाया गया है। संभावना जताई जा रही है कि विमान चांडिल डैम में ही डूब गया है। गांव के कुछ लोगों ने विमान को डूबते हुए देखा भी है। पुलिस द्वारा डैम में वाटर बोट के सहारे रेस्क्यू आपरेशन किया जा रहा है। इस हादसे की जांच के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हुई है। रेस्क्यू आपरेशन जारी है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। दुसरी ओर इस विमान के बारे में पटमदा बोड़ाम के आमदा पहाड़ी क्षेत्र में भी गिरने की बात सामने आई है। वैसे सही में कहां गिरा है उक्त विमान के मलबा मिलने के बाद ही पता चल पाएगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template