चाईबासा। चाईबासा बाल बंदी गृह में बंद दुराचार और हत्या जैसे मामलों के तीन बाल बंदी 15 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागने के क्रम में सरायकेला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए है । तीनों बंदी का इलाज एमजीएम अस्पताल के हड्डी रोग वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
एमजीएम अस्पताल में तीनों बाल बंदी के सम्प्रेषण गृह से भागने की जानकारी होने पर तत्काल इसकी सूचना चाईबासा पुलिस को दी गयी। मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने एमजीएम अस्पताल जाकर तीनों की स्थिति का जायजा लिया है। तीनों की हड्डी टूट गयी है। तीनों रेप और हत्या जैसे जघन्य कांड के आरोपी हैं और मूलरूप से सरायकेला थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
No comments:
Post a Comment