चांडिल। पिछले एक सप्ताह से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ते जा रहा है। बुधवार को चांडिल डैम का जलस्तर 181.70 मीटर पर पहुंच गया। डैम का जलस्तर कम करने को लेकर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता देवाशीष राय ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार राजवाड़ व अनुमंडल पदाधिकारी के अनुपस्थिति में अनुमंडल कर्मी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद देवाशीष राय ने कहा कि पिछले दिनों हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में चांडिल डैम का जलस्तर 179 मीटर से नीचे रखने की बात हुई थी। इसके बावजूद विभाग के द्वारा डैम का जलस्तर बढ़ाया जा रहा है। जिस कारण विस्थापितों को एक बार फिर डूबने का डर सता रही है। उन्होंने कहा कि दम का जलस्तर 179 मीटर के नीचे रखा जाए।
No comments:
Post a Comment