मुंबई। अभिनेता आमिर खान अपने प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म 'लाहौर 1947' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा अहम किरदार में नजर आएंगे। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ये फिल्म सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान को पहली बार एक साथ ला रही है। बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाहौर, 1947' के सम्बंध में एक रोमांचक खबर आई है कि फिल्म की एंडिंग एक ट्रेन सीक्वेंस के साथ होने वाली है। फिलवक्त 'लाहौर 1947' के लिए एक अहम सीन को शूट किया जा रहा है।
इस सीन में भारत और पाकिस्तान के बीच रेल यात्रा को दिखाया गया है। फिल्म में ऐसे सीन्स दिखाए जाएंगे, जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है। राज कुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का क्लाइमैक्स में आमलीक से हट कर एक विजुअल ट्रीट होने वाला है, जिसे पार्टीशन के समय की उथलपुथल और भावनाओं को दर्शाने के लिए तैयार किया गया है।
No comments:
Post a Comment