जमशेदपुर। बारीडीह के बिजया गार्डेन सोसाइटी के समीप गुरुवार शाम 6 बजे लंबा जाम देखनें को मिला। ये जाम रोड में गड्ढा खुदे होने के कारण लगा था और इस बीच बड़े बड़े वाहन की आवाजाही के कारण इसथिति बतर हो गई थी। लोगों ने बताया ये जाम करीबन 2 घंटे तक लगा हुआ था। एक तो सड़क पतली और उसमें भी गड्ढा खुदा हुआ जिस कारण भीषण जाम लगा था। बिजया गार्डेन एक बहु आबादी वाला हाइफाई सोसाइटी है और यहाँ लगने वाला जाम अब आम हो गया है जिसकी वजह से लोगों को हर रोज कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है।
No comments:
Post a Comment