चक्रधरपुर। मंगलवार को चक्रधरपुर प्रखंड के हातनातोंडांग पंचायत अंतर्गत मागुरदा गांव में 25 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने विधिवत फीता काटकर किया। इससे पहले चौकीदार गोलाराम केराई ने विधिवत पूजा अर्चना किया। इस दौरान डॉ गागराई ने कहा कि विगत 7 दिन पहले गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था।
जिस कारण गांव में अंधकार पसरा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग से की, लेकिन विभाग संज्ञान में नहीं लिया। गांव अंधकार होने के कारण ग्रामीण परेशान थे। ग्रामीणों ने गांव में खराब पड़े 25 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर को हटाकर 25 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की थी। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से वार्ता कर गांव में 25 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया।
जिसका विधिवत उद्घाटन कर लाइन चालू कर दिया गया। 7 दिनों बाद गांव में बिजली पहुंचने से ग्रामीण उत्साहित है। मौके पर बेलमती बांकिरा, वीर सिंह हांसदा, दुबराज सवैयां, मांगु हांसदा, मेघनाथ हांसदा, मिथिलेश डूबसूली, जितेंद्र डुबसुली, संदीप बांकिरा, सुरेश केराई, गोमा केराई, गुरुचरण लोहार, सीताराम कराई, दोराय हांसदा, तुराम बाकिरा, सोमाराम केराई, साधुचरण सामड समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment