Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पंचमुखी हनुमान मंदिर से लगभग 25 हजार रुपए की सामानों की हुई चोरी, Goods worth about Rs 25 thousand were stolen from Panchmukhi Hanuman temple.

 


गुवा। गुवा से बड़ाजामदा जानेवाले बीच रास्ते बोकना गांव स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में लगाया गया माइक सेट सहित लगभग 25 हजार रुपए पीतल के बर्तनों की चोरी कर ली गई है। आज शनिवार सुबह मंदिर कमेटी के लोगों ने मंदिर पहुंचे तो पाया कि रसोई घर के दरवाजा का ताला एवं चिटकनी टूटा पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो वहां रखा हुआ माइक सेट एवं रंग के भीतर में रखे पीतल के बर्तन नहीं है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष समीर पाठक ने तुरंत ही इसकी लिखित शिकायत गुवा थाना मैं कराई है।



उन्होंने बताया कि गुवा में जब से लोहे की टाल खुला हैं तभी से इस क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। इस चोरी की घटना छोटे-छोटे बच्चे द्वारा की जा रही है। बच्चे जहां तहा से लोहे के सामनों की चोरी कर टाल में बेच रहे हैं। उन्होंने गुवा प्रशासन से गुहार लगाई है कि गुवा क्षेत्र में खोले गए लोहे के टाल को अभिलंब बंद किया जाए। ताकि चोरी की घटनाएं बंद हो सके। 


कुछ पैसों के लालच में बच्चे चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इससे पूर्व गुवा बाजार स्थित काली मंदिर मैं लगा माइक सेट की चोरी हुई थी। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था जिसमें माइक सेट की चोरी नाबालिक लड़कों के द्वारा चोरी कर स्थानीय टाल में बेच दिया गया था।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template