चाईबासा। बिजली का करंट लगने से पुराना चाईबासा में 30 वर्षीय गुरूबारी देवगम की मौत हो गई है। घटना के समय महिला का हाथ ऊपर बिजली के खुले तार पर पड़ गया। वर्षा के कारण नीचे जमीन गीला था और करंट लगने से वह जमीन में गिर गई और उसकी मौत हो गई। घटना के समय घर में अढ़ाई और एक साल के दो बच्चे थे। संयोग से बच्चे मां के संपर्क से थोड़ी दूर था इस कारण उन्हें कोई क्षति नहीं हुई। महिला का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है।
No comments:
Post a Comment