मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान की टाइमलेस ब्लॉकबस्टर फिल्म "हम आपके हैं कौन..!" को रिलीज हुए 30 साल हो चुके हैं। ऐसे में इस खास मौके पर जब हम आज इस माइलस्टोन पर नजर डालते हैं, तब हमें याद आता है कि कैसे इस फिल्म को अपनी रिलीज के साथ जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, और फिल्म की जबरदस्त कहानी और परफॉर्मेंस ने भी सभी पर बड़ा असर डाला था। अपनी शानदार कास्ट और इंडियन वेडिंग के ट्रेडीशन का जश्न मनाने से लेकर यादगार डायलॉग, टाइमलेस म्यूजिक और रिकॉर्ड ब्रेकिंग बॉक्स ऑफिस सक्सेस तक सूरज बड़जात्या किया फिल्म मॉडर्न जमाने की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक मानी जाती है जो इंडियन सिनेमा में सफलता को परिभाषित करती है।
सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल और रेणुका शहाणे स्टारर "हम आपके हैं कौन" में इंडियन वेडिंग की परंपराओं का जश्न मनाया गया है। बता दें कि फिल्म की कहानी एक शादी शुदा जोड़े और उनके परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो परिवार के खातिर अपने प्यार का त्याग करने का फैसला करते हैं। बेशक यह फिल्म एक टाइमलेस कल्ट एंटरटेनर है जो हिंदी सिनेमा के लिए एक बेंचमार्क सेट करती है। कहना होगा कि इसने दो नेशनल अवार्ड जीते हैं, जिसमें एक बेस्ट पॉप्युलर फिल्म प्रोविजनिंग हॉल सम एंटरटेनमेंट है जबकि दूसरा अवॉर्ड बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए है। यह दिखाता है की फिल्म ने रिलीज होने पर पूरे देश में कितना बड़ा सेंसेशन क्रिएट किया था।
"हम आपके हैं कौन..!" में सलमान खान का प्रेम का किरदार चार्मिंग और वर्सेटाइल था। उनकी नेचुरल एक्टिंग, माधुरी दीक्षित की साथ की केमिस्ट्री, हल्के-फुल्के और इमोशनल करने वाले पलों को एक्टर ने खूबसूरती से बैलेंस किया गया है, जिससे एक्टर की एक्टिंग रेंज दिखाई देती है और साथ ही यह फिल्म की हमेशा बने रहने वाली अपील को और बढ़ाती है।
No comments:
Post a Comment