गुवा। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में गुवा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत बहदा ग्राम में छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुनी देवगम एवं रेंजर परमानन्द रजक के नेतृत्व में गुवा वन परिवार, इको विकास समिति बहदा, ग्रामीण मुंडा रोया सिदू एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में सरना स्थल में पारंपरिक तरीकों से फलदार पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम का शुरुआत दिउरी द्वारा पारम्परिक तरीके से पूजा अर्चना के साथ की गई।
इसके बाद लगभग 500 पौधे सरना स्थल परिसर में लगाया गया एवं ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया। इसके बाद वन विश्रामागार बरायबुरू में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर बहदा, जोजोगुटु, तितलीघाट आदि गांवों के ग्रामीणों के बीच अनाज रखने हेतु ड्रम, महुआ नेट, सिलाई मशीन, टार्च आदि सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान छोटेलाल मिश्रा, कमल महतो, जीतेन्द्र ब्रह्म, योगेश सिंकु, समीत बनर्जी आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment