चाईबासा। धोबी तालाब मोहल्ले के व्यक्ति मोहम्मद नसीम से घर देने की एवज में लिए गए 6 लख रुपए नहीं लौट के मामले में दो भाईयो और उनकी पत्नियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हेतु सदर थाने में प्रार्थना की दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में मोहम्मद नसीम ने बताया उसके बड़े भाई शहजाद और उसकी पत्नी गुलनाज परवीन छोटे भाई मोहम्मद रहीम और उसकी पत्नी शमा परवीन ने 5 जुलाई 2023 को करारनामा कर अपना दो कमरा गिरवी रख कर ₹6 लाख रुपया लिया था।
करारनामे के अनुसार 6 महीने में रुपया नहीं लौटाने पर वह अपना दो कमरा मुझे सुपुर्द नहीं किया गया है। एक साल हो गया उन लोगों ने पैसा और कमरा नहीं दिया है। मुझे जो चेक मोहम्मद रहीम द्वारा दिया गया था। वह आंध्रा बैंक का था। यह बैंक पूर्व में अस्तित्व हिन हो चुका है। दोनों भाइयों द्वारा मुझे नया चेक अथवा रुपया नहीं दिया जा रहा है। षड्यंत्र कर मुझसे ठगी की गई है।
No comments:
Post a Comment