जमशेदपुर। सामाजिक कार्यकर्ता सह आरटीआई एक्टिविस्ट सुभाष मित्तल प्रत्येक वर्ष रक्तदान करते हैं। 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके सुभाष मित्तल में आज भी रक्तदान के प्रति जज्बा है। रविवार को उन्होंने जमशेदपुर ब्लड बैंक में 87वीं बार रक्तदान किया। सबसे पहले 1992 में उन्होंने पहली बार राउरकेला में रक्तदान किया था। उस समय उनके एक निकट संबंधी को रक्त की जरूरत थी।
तब से वे प्रत्येक वर्ष रक्तदान करते हैं। कभी-कभी वे वर्ष में दो-तीन बार भी रक्तदान कर देते हैं। इस वर्ष वह अब तक तीन बार रक्तदान (जनवरी, मई एवं अगस्त) माह में कर चुके हैं। रक्तदान के प्रति युवाओं को प्रेरित करते हुए सुभाष मित्तल ने कहा कि 25 वर्ष से ऊपर की आयु के युवाओं को वर्ष में तीन बार रक्तदान करना चाहिए। इससे शुगर, हाई एवं लो ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन जैसी बीमारियां नहीं होती है ऐसा डॉक्टर का मानना है।
.
No comments:
Post a Comment