गुवा। जगन्नाथपुर-बरायबुरू मुख्य सड़क मार्ग पर पवित्र सावन माह का अंतिम सोमवारी के मद्देनजर भक्तों की लगने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर 18 अगस्त को प्रातः 07.00 बजे से 19 अगस्त के अपराह्न 06.00 बजे तक नो इंट्री लगाकर भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद कराने का आदेश जगन्नाथपुर के एसडीओ मुकेश मछुवा ने जगन्नाथपुर, नोवामुण्डी, गुवा एवं बडा़जामदा थाना प्रभारी को दिया है।
एसडीओ ने जारी आदेश में कहा है कि पवित्र सावन माह का अंतिम सोमवारी के अवसर पर पूजा अर्चना हेतु भक्तजनों-श्रद्धालुओं के द्वारा 18 अगस्त को मुख्य सड़क से होते हुए मुर्गा महादेव जाने तथा सोवमार को पूजा अर्चना के बाद वापस आने की संभावना है। जिसे देखने हेतु महिला, पुरुष एवं बच्चे भी मुख्य सड़क पर जाते है। जिससे मुख्य सड़क पर काफी भीड़ रहती है।
उक्त अवधि में मुख्य सड़क पर भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन होने से कभी भी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिस कारण मुख्य सड़क पर 18 अगस्त को प्रातः 07.00 बजे से 19 अगस्त के अपराह्न 06.00 बजे तक नो इंट्री लगाकर भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद करना आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment