जमशेदपुर। पटना वीमेंस कालेज अलमनाई जमशेदपुर चैप्टर की सदस्यों द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 20 अगस्त की सेक्रेड हाटॆ कान्वेंट स्कूल में कक्षा 9, 10, 11, 12 की छात्राओं के बीच ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर पर एक जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अतिथि वक्ता मेहरबाई टाटा मेमोरियल कैंसर हास्पिटल की डा. जयश्री बंकिरा ने ब्रेस्ट कैंसर और सरवाकल कैंसर के लक्षण कारण और निदान पर बहुत ही सरल और शिक्षाप्रद वक्तव्य दिया।
बहुत सी छात्राओं ने अपनी जिज्ञासापूणॆ प्रश्न किए जिसका बहुत ही सन्तोषजनक उत्तर डाक्टर जयश्री बंकिरा द्वारा दिया गया। पटना वीमेंस कालेज एलुमनाई सेक्रेड हाटॆ कान्वेंट स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर स्टेफी के बहुत आभारी है। जिनकी सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय की समन्वयक टीचर आइलिन पायस ने भी इस कार्यक्रम की प्रस्तुति हमें भरपूर सहायता दी आप का भी बहुत आभार।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण अलुमनाई की अध्यक्ष श्रीमती विद्या तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव पूनम मेहता ने दिया। इस अवसर पर अलुमनाई की सदस्य डा. मंजू सिंह, आशा सिन्हा एवं शिल्पी दत्त उपस्थित थीं। डा. मंजू सिंह जो स्वयं एक ब्रेस्ट कैंसर सरवायर हैं ने अपने अनुभव छात्राओं के साथ बांटे और उन्हें यह मंत्र दिया की पॉजिटिव सोंच और समय पर एलाएज द्वारा इस भयंकर रोग से मुक्ति पाया जा सकता है। इसका उदाहरण वे स्वयं हैं। पटना वीमेंस कालेज की भूतपूर्व प्राचार्या सिस्टर लिसिरिया का भी अलुमनाई ह्दय से आभार व्यक्त करता है, उनके सहयोग के लिए।
No comments:
Post a Comment