जमशेदपुर। श्री श्याम सेवा समिति द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मगंलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन साकची में किया गया। श्री श्याम सेवा समिति अपने सक्रिय सदस्य स्व. रमेश कुमार जी आगीवाल के पुण्य स्मृति में आयोजित शिविर का उद्घाटन भागवत कथावाचक हिमांशु जी महाराज, समाजसेवी हरि प्रसाद आगीवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, जुगल बांकरेवाल, मुकेश आगीवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर कथावाचक हिमांशु जी महाराज ने रक्तदान को एक उत्सव का रूप बताते हुए कहा कि यह नवजीवन उत्सव है, इसके माध्यम से हम मानव जीवन की रक्षा कर सकते हैं, हमारे शास्त्रों में दान की महिमा में इस प्रकार के दान को उच्च श्रेणी दी गयी है, जिससे मानवता की रक्षा की जा सके। उन्होने इस अवसर पर अपने साथ वृन्दावन से पधारे अपने अनुयायियों के साथ रक्तदान भी किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जुगसलाई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिन्दी ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। आज रक्तदान शिविर में 83 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष आगीवाल, आशुतोष आगीवाल, जुगल बांकरेवाल, प्रभाष मूनका, मुकेश आगीवाल, मनोज आगीवाल, प्रदीप गुप्ता, नरेश नरेड़ी, अशोक नरेड़ी, पंकज अग्रवाल, माधव आगीवाल, कमल आगीवाल, शिव आगीवाल मुख्य रूप से शामिल थें। शिविर का भ्रमण करते हुए सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनन्द मूनका ने रक्तदाताओं को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह की देखरेख मे शिविर में सम्पन्न हुआ। रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन दीपक मित्रा, विश्वकर्मा, श्रीराम शर्मा, गीता सिंह, सरस्वती सरकार, अरविन्द सरकार, राजेश मोहन प्रसाद, समीर सरकार, केबीएस त्रिवेदी, जमशेदपुर ब्लड सेन्टर की ओर से डॉ. निर्जला झा, वरीय टेक्निशियन अनुप सिंहा के नेतृत्व में टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य सम्पन्न किया।
No comments:
Post a Comment