जमशेदपुर। कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था की ओर से महारक्तदान शिविर का आयोजन सिदगोड़ा सोन मंडप में किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जिसमें सभी उम्र वर्ग के महिला, पुरुष, युवक ,युवतियां शामिल थे । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वी सिंहभूम के सीनियर एस पी कौशल किशोर ने किया। विशिष्ठ अतिथि के नाते मेजर हिमांशु साहू, वरिष्ठ संपादक संजय मिश्र, संपादक ब्रजभूषण सिंह, कौशल सिंह, दिग्विजय सिंह, पूर्व कमिश्नर विजय सिंह, शिक्षाविद दिवाकर सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख राजीव कमल बिट्टू, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू, कुशुम पूर्ति, कविता परमार, युवा नेता अजय सिंह, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, संजीव सिंह, कमलेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, शंभूनाथ सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवम जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय , पूर्व मंत्री राम चंद्र सहिस भी उपस्थित हुए। मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत और रक्तदाताओं का अभिनंदन कर किया। उन्होंने कहा की आज रक्तदान कर ऐसे सभी क्रांतिकारियों को हम सब नमन करेंगे।
इससे अच्छी श्रद्धांजलि और कुछ नही हो सकती। आज कुल 832 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। उपस्थित लोगों को सीनियर एसपी कौशल किशोर, संपादक संजय मिश्र ने रक्तदान शिविर के साथ साथ विशेष रूप से सूखे नशे के खिलाफ भी अभियान छेड़ने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही की रक्तदाताओं के साथ बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्ग भी उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोशिश के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
No comments:
Post a Comment