चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला चाईबासा महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू में आदिवासी "हो" समाज महासभा,आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा,आदिवासी "हो" समाज सेवानिवृत संगठन एवं आदिवासी "हो" समाज महिला महासभा की टीम ने आदिवासी "हो" समाज महासभा का संस्थापक अध्यक्ष स्व० सागु सामड की 89वाँ जयंती मनायी । जयंती मनाने से पूर्व लोगों ने सिंहबोंगा गोवारि किया। उसके बाद संस्थापक परिवार सह महिला महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष अंजु सामड एण्ड उसकी टीम ने स्व० सागु सामड की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद बारी-बारी से सभी लोगों के द्वारा माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया।
लोगों ने स्व० सामड के सामाजिक योगदान एवं समर्पण को याद किया। जयंती के अवसर पर आदिवासी "हो" समाज महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष मुकेश बिरूवा, उपाध्यक्ष बामिया बारी, पूर्व उपाध्यक्ष केसी बिरूली, कोषाध्यक्ष चैतन्य कुंकल, महिला महासभा अध्यक्ष अंजु सामड, उपाध्यक्ष नागेश्वरी जारिका, कोषाध्यक्ष इंदुमति हेम्ब्रम, युवा महासभा महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, शेरसिंह बिरूवा, छोटू बिरूवा, लेबा गागराई,ओएबन हेम्ब्रम, सोना सेलेम हासदा, प्रमिला बिरूवा, कस्तुरी पिंगुवा, यशवन्ती सिंकू, दूदूगर पिंगुवा, योगेश्वर पिंगुवा, सुरेश पिंगुवा, टाटका हेम्ब्रम, आशीष तिरिया, जगमोहन पूर्ति, थॉमस राज बिरूवा, जगमोहन हेम्ब्रम, टाटाराम सामड, विश्वजीत बिरूवा, पवन बिरूवा, करन होनहागा, रॉकेट सिंकू, पाईकिराय हेम्ब्रम आदि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment